शिव का यही अंदाज निराला, इसी खासियत से चौथी बार के मुख्यमंत्री
शहडोल- अपनेपन का एहसास क्या होता है इसका जीता जागता उदाहरण यदि कहीं देखना है तुम मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का देखिए जो हमेशा कुछ ऐसा करते हैं जो जनता को एहसास कराएं अपनेपन का।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल के ग्राम पकरिया में सड़क किनारे लगीं दुकानों को देखकर अपना काफिला रुकवाया और जामुन व खीरे का स्वाद लेकर बहनों से आत्मीय संवाद किया। सीएम चौहान को अपने बीच पाकर निर्माण कार्य में लगे भाई-बहनों के चेहरे भी खिल उठे।
इससे पहले भी कई मर्तबा शिवराज आमजन से संवाद स्थापित करने के लिए कभी चाय की दुकान, तो कभी इंदौर की 56 की दुकान पर चाट खाते दिखाई दिए हैं तो कभी इंदौर का पौहा, जिसको लेकर वह कहते हैं कि मध्य प्रदेश की हर शहर में कुछ ना कुछ खासियत है जिसके कारण शहर की पहचान है इसलिए वह हर शहर में क्या खास खाने को मिलता है इसकी जानकारी भी कई बार वह कार्यक्रमो के मंच से साझा करते दिखाई दिए हैं।