जनता को भा जाता है CM शिवराज का यही अंदाज़, सड़क किनारे जामुन बेंच रही अम्मा से जामुन खरीदने पहुंचे CM शिवराज
बीते कल शहडोल जिले में सीएम शिवराज का अलग अंदाज चर्चा में रहा। पीएम मोदी के दौरे के सभास्थल का निरीक्षण करने के बाद सड़क किनारे जामुन बेंच रही अम्मा को देख वो खुद को रोक ना सकें, अम्मा से बात की उन्हें गले लगाया फिर जामुन भी खरीदे। इसके बाद बच्चों के साथ जामुन व खीरा खरीदकर साथ में खाया।
सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन
सड़क के किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके। पैदल सड़क पार कर जामुन बैच रही अम्मा के पास पहुँचे, जामुन भी चखे और उनके हाल चाल भी जाने। जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतने ही खुश दिखे मुख्यमंत्री। इस बीच सीएम ने वहाँ छोटे- छोटे बच्चों से भी संवाद किया।
फुटबॉल खेलते बच्चों के बीच मुख्यमंत्री
बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, तभी सीएम भी उनके बीच पहुँच गए, फुटबॉल खेलते बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उनके परिवार और खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।