70 फिट ज़मीन के नीचे चलेगी यह मेट्रो ट्रैन
मप्र में विकसित इंदौर शहर अपनी अलग छवि बनाते हुए देश मे अपनी पहचान बना रहा हैं। इंदौर के मध्य क्षेत्र में भी मेट्रो का रूट और अलाइनमेंट फाइनल हुआ। इसके अनुसार अब मेट्रो पलासिया के बाद हाई कोर्ट के पहले अंडर ग्राउंड होगी, जो बड़ा गणपति के बजाय एयरपोर्ट के आगे जाकर बाहर (एलिवेटेड) निकलेगी। शहर के बीच नौ किमी के हिस्से में ट्रेन जमीन के 70 फीट नीचे 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वहीं इंदौर मेट्रो से अब औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के साथ धार्मिक नगरी उज्जैन को भी जोड़ा जाएगा। इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन से सर्वे करवाया गया है और उसके दो विशेषज्ञ इंदौर भी पहुंच गए हैं। शनिवार को अफसरों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें कई बड़े फैसले हुएजिसमे मेट्रो आजे से शहर में सुविधा कितनी बढ़ेगी और लोगों को कितना फायदा होगा ये सब शामिल हैं।