डिंडौरी की ये जानकी बाई भीख मांगकर करती थीं गुजारा , लाड़ली बहना योजना से मिले 1000 रुपए से अपनी छोटी सी दुकान खोलकर बनीं आत्मनिर्भर

ये खबर आपको भावुक कर देगी। इस खबर में कोई मसाला नहीं बल्कि सच है जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता के ह्रदय में उतर कर समझा और उसका सामना करने के लिए तैयार हुए। आप इस फोटो को कई बार निहारिये। फ़ोटो में जो महिला हैं वह डिंडौरी की जानकी बाई हैं। आज आपको इन्हें नाश्ता की छोटी सी दुकान खोले देख रहे हैं सच मानिए ये पहले भीख मांगा करती थीं। भीख मांगकर ही अपना गुजारा करती थीं। लेकिन लाड़ली बहना योजना के 1000 रुपयों से उनका आत्मविश्वास जगा और भीख मांगना छोड़ आत्म निर्भर बन गईं। कह सकते हैं कि सीएम शिवराज की ये पहल महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का काम करेगी।