मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसलिए किया छिंदवाड़ा में सीएमएचओ और सीएमओ को सस्पेंड

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गड़बड़ी करने वाले प्रशानिक अधिकारियों के खिलाफ एक बार फिर सख्त रवैया अपना लिया हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने आज छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत की।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएमएचओ जी.सी. चौरसिया की शिकायत मिलने पर तत्काल सस्पेंड कर दिया। साथ ही बिछुआ सीएमओ चंद्र किशोर भवरे को मौके पर उपस्थित नहीं होने पर उन्हें भी सस्पेंड कर दिया।
इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि जब मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है। मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं, अरे घोषणा तो वीर ही करते हैं। हम घोषणा भी करते हैं और उस कार्य का उद्घाटन भी करते हैं। आज जिस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है, उसका शिलान्यास भी हमने किया और घोषणा भी हमने ही की थी।
जनता बुलाती है, तो मैं तो आऊंगा ही!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों के बिना दुनिया नहीं चलती, इसलिए हमने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी। जिन बेटियों को गोद में खिलाया, वो कॉलेज में पहुँच गई हैं। अब उनके लिए लाड़ली लक्ष्मी 2.0 है। मध्यप्रदेश की धरती पर माँ, बहन और बेटी का मान-सम्मान सुरक्षित रहे, इसके लिए हमने तय किया कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फाँसी दी जाएगी। मैं आसपास के सभी जिलों को संदेश देता हूँ कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं, गाँव के चौपाल से चलेगी। उन्हें कहा कि जनता बुलाती है तो मैं आऊंगा ही।
वार्ड और पंचायत स्तर पर लगाएंगे शिविर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई बार सरकारी सुविधा प्राप्त करने के लिए लोगों को भटकना पड़ता है, इसके लिए हमने तय किया कि सरकार ही वॉर्ड और पंचायत में शिविर लगाएगी और लोगों को लाभ देगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा में 4.81 लाख आवेदन स्वीकृत हुए हैं और अलग-अलग योजनाओं में इनका नाम जोड़ दिया गया है। मध्यप्रदेश में 83 लाख नए नाम 38 योजनाओं में जोड़े गए हैं। अगर ये मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर नहीं लगते, तो ये नाम आसानी से जुड़ ही नहीं पाते।
कमलनाथ पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वो थे जो सवा साल के लिए आये थे, वो कहते रहते थे कि पैसे ही नहीं हैं, मामा लूट ले गया। एक तरफ मैं हूँ, जो कहता हूँ कि हमारे पास जनता के कल्याण के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है।आज छिंदवाड़ा के लिए 1,000 करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास किये हैं। सड़कों, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावास के लिए हमने राशि दी है। मुझे खबर मिली है कि एक ब्लॉक में राशन की दिक्कत आ रही है, मैं कलेक्टर को निर्देश दे रहा हूँ, तुरंत जाँच करो। मैं गरीब का राशन खाने वाले को नहीं छोड़ूँगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सत्ता के दलाल जनता का हक खाते हैं, इनका एक ही उपाय है, इनको कुचल दो। मैं अच्छा काम करने वालों का स्वागत करता हूँ लेकिन गलत काम करने वालों को छोड़ता नहीं हूँ। उन्होंने कहा कि बिजली के मामले मुझे एक ब्लॉक से शिकायत मिली है। हर्रई में दिक्कत आई है, अब ये होना नहीं चाहिए, समय पर ट्रांसफार्मर बदलो।
सीएमएचओ और सीएमओ को किया तत्काल सस्पेंड
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएमएचओ जी.सी. चौरसिया की शिकायत मिलने पर तत्काल सस्पेंड कर दिया। साथ ही बिछुआ सीएमओ चंद्र किशोर भवरे को मौके पर उपस्थित नहीं होने पर उन्हें भी सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे लोगों का मैं सम्मान करता हूँ।
आदिवासियों ने हमें धन्यवाद दिया है क्योंकि हमने PESA लागू किया है। PESA किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है। यह 89 ब्लॉक में लागू होगा, शहरों में लागू नहीं होगा। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। PESA आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार देता है।
हर साल पटवारी और बीट गार्ड को ग्राम सभा के सामने खसरा, नक्शा और B1 की नकल रखना होगी। अगर कोई गड़बड़ पाई गई, तो उसे ग्राम सभा सुधार सकेगी। कई लोग गलत नीयत से आदिवासी की जमीन हड़प लेते हैं। कई लोग आदिवासी बेटी से शादी कर लेते हैं और उसकी जमीन हड़प लेते हैं। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र मैं नहीं चलने दूंगा। लव जिहाद में लव नहीं होता केवल जिहाद होता है, इसको भी हम नहीं चलने देंगे। ग्राम सभा के अंदर कोई रेत या पत्थर की खदान है, तो उसे सरकार नीलाम नहीं करेगी, इसकी व्यवस्था ग्राम सभा देखेगी। इन खदानों पर आदिवासी सोसाइटी का पहला हक होगा, फिर महिला का और उसके बाद पुरुष का।जंगल में दो तरह की वनोपज होती है। वनोपज को इकट्ठा करने और बेचने का अधिकार ग्राम सभा को दे दिया गया है, इसका रेट भी आप ही तय करेंगे। तेंदूपत्ता अभी वनोपज संघ तोड़ते हैं, अगर आप चाहोगे, तो तेंदूपत्ता ग्राम सभा खुद तोड़ेगी, सुखाएगी और बेचने का काम करेगी। ग्राम सभा के पास विकास के लिए जो राशि आएगी, उससे क्या विकास के काम करवाना है, उसका निर्णय ग्राम सभा करेगी। अब बिना ग्राम सभा को सूचित किये कोई भी एजेंट गाँव के लोगों को काम करवाने के लिए बाहर नहीं ले जा सकेगा। अब गाँव में ग्राम सभा के अंतर्गत नई शराब की दुकान खुले या न खुले, ये फैसला ग्राम सभा करेगी। अगर कोई त्योहार के दिन आप चाहेंगे कि दुकान न खुले, तो आप ड्राय डे घोषित कर सकेंगे। गाँव की आंगनवाड़ी और स्कूल ठीक से चलें, आश्रम शाला ठीक चले, बच्चों को मध्याह्न भोजन मिले, ये अधिकार ग्राम सभा का होगा।
मछुआरों का अधिकार सुरक्षित रखते हुए तालाबों पर जल प्रबंधन का अधिकार ग्राम सभा का होगा। छोटा-मोटा झगड़ा अगर कोई होता है, तो उसके लिए पुलिस को नहीं आना चाहिए, इसके लिए शांति और विवाद निवारण समिति बनेगी और वही फैसला कर देंगे। छिंदवाड़ा की नगर पालिका और पंचायतों के लिए मैं पैसे देने की व्यवस्था कर रहा हूँ। आपने जितनी भी मांग की हैं, उनको पूरा करने का काम मैं करूंगा। आप सभी मिलकर बिछुआ और छिंदवाड़ा को आगे बढ़ाने का काम करें। एक वो थे जो बीच में आए थे सवा साल के लिए। वो यही कहते रहते थे, “पैसा ही नहीं है, पैसे नहीं है। मामा ने खजाना खाली कर दिया। अरे वो मामा नहीं जैसे औरंगजेब हो गया; सब लूटकर ले गया। लेकिन मैं कह रहा हूं जनता के कल्याण के लिए खजाने में पैसे की कमी नहीं है। एक तरफ विकास.., आज भी छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपए के शिलान्यास किए हैं, लोकार्पण के काम के लिए।
जो अच्छे अफसर है। मैं उनको भी सम्मानित करूंगा। जो छोटे कर्मचारी हैं मुझे पता चला राकेश जो पटवारी है, जनसेवा अभियान में बहुत अच्छा काम किया।
जयराम श्याम रत्ने एक सचिव हैं इन्होंने भी बहुत अच्छा काम किया। ममता कुलस्ते सीईओ जनपद पंचायत.. तो ऐसे लोगों को मैं बधाई भी देता हूं, धन्यवाद भी देता हूं और उनको सम्मानित भी करता हूं।अच्छे लोगों को सम्मानित किया जाना चाहिए। केवल गड़बड़ कोई करें तो फिर लोकतंत्र में उसको शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है।
पिछले दिनों मैं आया था और मुझे शिकायत मिली थी इसलिए मैं छिंदवाड़ा सीएमएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रहा हूं। बिछुआ के सीएमओ को भी मैं सस्पेंड करता हूं। ऐसे लोग जो काम नहीं करेंगे उनको सरकारी सेवा में रहने का अधिकार नहीं