फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के ऑफिस में हुई चोरी, पुलिस ने दो पेशेवर चोरों को किया गिरफ्तार
गुरुवार 19 जून को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के वीरा देसाई रोड पर स्थित ऑफिस का ताला तोड़कर दो पेशेवर सीरियल चोरों ने चोरी कर ली। ऑफिस के अंदर से एक फिल्म का नेगेटिव रील और अकाउंट्स डिपार्टमेंट से पूरा सेफ चोरी कर दोनो चोर फरार हो गए साथ ही 4.15 रुपए का सामान भी चोरी कर लिया।अनुपम खेर के ऑफिस के व्यक्ति ने अगली सुबह पुलिस थाने में FIR दर्ज करा दी थी। मुंबई पुलिस ने चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 454 ,457 और 380 के तहत केस दर्ज किया था। केस फाइल होते ही पुलिस ने चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था। एक CCTV फुटेज में चोरों को ऑटो में बैठ कर जाते हुए देखा गया। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स और इंस्टाग्राम पर इस मामले की पूरी जानकारी दी थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था “कल रात मेरे वीरा देसाई रोड स्थित कार्यालय में दो चोरों ने दो दरवाजे तोड़ दिए और अकाउंट डिपार्टमेंट से पूरी तिजोरी (जिसे वे शायद नहीं तोड़ पाए) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव चुरा लिए ,जो एक बॉक्स में थे।हमारे कार्यालय ने FIR दर्ज करवाई है” साथ ही उन्होंने टूटे हुए सेफ की वीडियो भी शेयर की है।
पुलिस ने छानबीन कर दो दिन के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान माजिद शेख और दलेर बहरीम खान के रूप में हुई है। आरोपियों को मुंबई के जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया गया था । मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों पेशेवर चोर है और चोरी का सामन ले जाने के लिए ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल करते है।मुंबई पुलिस ने उनके पास से चोरी किए हुए पैसे का एक हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है।