कांग्रेस की हुकूमत थी, अत्याचार, ज़ुल्म था, लोग त्रस्त थे- राजनाथ सिंह
छत्तीसगढ़- राज्य में आयोजित भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मैं कांकेर, बस्तर के माटी से आप सब मन के जोहार करे से, मां दंतेश्वरी के सादर प्रणाम करे से। ये माटी वीर गुंडाधूर, वीर गेंदलाल, महाराजा प्रवीर भंजदेव, जगतूदादा और धरमू दादा सबके नमन करेसे। उन सब बलिदानी मन के सूरता करेसे। हमने 2003 के विधानसभा चुनावो में परिवर्तन करके डॉ. रमन सिंह को इस छत्तीसगढ़ की बागडोर सौपी। उन्होंने पन्द्रह वर्षों में इस प्रदेश का कायाकल्प किया। उन्होंने सिर्फ नया रायपुर ही नहीं बनाया बल्कि एक नया बस्तर और नया छत्तीसगढ भी बनाया।
मुझे पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। उस समय कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता जूझ रही थी। तब कांग्रेस की हुकूमत थी, अत्याचार, ज़ुल्म था, लोग त्रस्त थे। उस समय कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लोग बोलने की हिम्मत नहीं करते थे। 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की बागडोर भाजपा के रमन सिंह को सौंपी गई थी और छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हुआ।
जैसे जैसे आम चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही हैं राजनैतिक हमले तेज होते जा रहे हैं अब मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, राजस्थान पड़ोसी राज्य हैं इसलिए जो भी नेताओं द्वारा बोला जा रहा हैं उसका असर इन पड़ोसी राज्यो ओर भी पड़ता हैं। इसलिए हमले तेज हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान कांग्रेस को घेरते हुए दिखाई दे रहा हैं।