कांग्रेस विधायक राकेश मावई के बीजेपी में जाने के लग रहे कयास, सीएम शिवराज के मुरैना दौरे से पहले मावई ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

- जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफे के पीछे राकेश मावई का तर्क: विधायक होने के चलते कांग्रेस कमेटी को नहीं दे पा रहा समय
ग्वालियर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे के पहले मुरैना कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र के अलावा अब तक राकेश मावई ने अपने इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ज्ञात हो कि बुधवार को सीएम शिवराज ने मंत्रालय में आला अधिकारियों के साथ सभी जिलों के हालातों पर समीक्षा बैठक की थी। सीएम शिवराज आज विदिशा के साथ ही भिंड, मुरैना और चंबल क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का हवाई सर्वे करने जाने वाले हैं। कांग्रेस विधायक और पिछले 12 साल से मुरैना कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर कयासों को हवा दे दी है। उनके इस्तीफे को लोग बीजेपी ज्वाइन करने और कमलनाथ से नाराजगी के संकेतों से जोड़ रहे हैं। राकेश मावई ने पत्र में विधानसभा क्षेत्र की जनता को पर्याप्त समय न दे पाने के कारण कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात लिखी है। बीजेपी नेताओं और जनता द्वारा लगाए जा रहे कयासों पर अब तक राकेश मावई ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है।