वीडियो निकला फर्जी,वीडियो की सत्यता जाने बगैर कांग्रेस नेताओं ने किया वायरल!
भोपाल- वीडियो के सहारे कांग्रेस अपनी विपक्ष की भूमिका निभाती दिख रही हैं। मसला एक वीडियो का हैं जिसमे एक लड़की अपने आपको पटवारी परीक्षा में पैसे दिए जाने की बात कहती दिख रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने वीडियो को वायरल करके आरोप लगाकर फिर अपनी किरकिरी करवा ली। वायरल वीडियो वाली लड़की का नया वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमें वो लकड़ी अपने पुराने वीडियो को मजाक मस्ती में दोस्तो के साथ मिलकर बनाया गया बता रही हैं। यानी वीडियो की सत्यता के मालूम किये बगैर ही आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कांग्रेस ने शुरू कर दी। जबकि वीडियो में लगाये आरोप निराधार निकले। इससे पहले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी एक पाकिस्तान का फोटो लगाकर मप्र के ब्रिज का बताकर अपनी किरकिरी करवाई थी। अब सवाल उठता हैं कि आखिर इतनी जल्दबाजी क्यो?
वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया ने किया खुलासा किया और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करके कहा कि
मिश्रा जी,
यह आपके और कांग्रेसियों के झूठ का पर्दाफाश है।
ये कांग्रेसियों की आदत बन गई है
• पहले देश को बदनाम किया
• फिर मध्यप्रदेश को
• अब प्रदेश के छात्र छात्राओं के परिश्रम को…
फर्जी विडियो भी आपके षड्यंत्र टूलकिट का हिस्सा है…
अरे कांग्रेसियों, ऐसी ओछी राजनीति से क्या हासिल करोगे?