5 लाख के बदले सूदखोर मांग रहा डेढ़ करोड रुपए, महिला का आरोपः पति-बेटे को जान से मारने की धमकी देकर एग्रीमेंट पर करवाया साइन

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर सूदखोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। न्यू मिनाल रेसीडेंसी निवासी महिला ने छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले सूदखोर पर 5 लाख रुपए के बदले डेढ़ करोड़ रूपए मांगने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह 50 लाख रुपए नगद समेत आरोपी के बैंक खाते में भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर चुकी है इसके बावजूद आरोपी अभी और पैसों की मांग कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पुलिस के मुताबिक स्वाति रघुवंशी न्यू मिनाल रेसीडेंसी इलाके में परिवार के साथ रहती है। वह कुछ समय पहले तक एक गोल्ड लोन कंपनी में काम करती थी वहां उसकी पहचान छोला मंदिर निवासी रितेश पांडे से हुई। वर्तमान में महिला दूसरे बैंक में काम कर रही है। उसने रितेश पांडे से ब्याज पर 5 लाख रुपए लिए थे, जिसके बदले वह अब तक 77 लाख रुपए दे चुकी है। इसके बावजूद सूदखोर 1.5 करोड़ रुपए मांग रहा है। पैसा नहीं देने पर महिला के पति और बच्चे को अगवा कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। स्वाति ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत करने के साथ ही सप्ताह भर पहले अयोध्या नगर थाने में शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साहूकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया है।
रिश्तेदारों के पैसे भी दे दिए सूदखोर को: स्वाति
स्वाति ने मीडिया को बताया कि उसने अपने रिश्तेदारों का गोल्ड लोन में लगाया हुआ पैसा भी निकाल कर रितेश पांडे के खाते में जमा कर दिया लेकिन फिर भी वह उस पर जबरन और पैसों के लिए दबाव बना रहा है। महिला का आरोप है उसके पति और बेटे को अगवा कर जबरन उससे एग्रीमेंट साइन करवा लिया गया। महिला ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अब अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरे पास सुसाइड करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं है। जबकि कैंची छोला इलाके में रहने वाले आरोपी सूदखोर रितेश पांडेय का दावा है कि स्वाति रघुवंशी ने करीब 45 लाख रुपए कर्ज लिया था। जिसमें से 30 लाख रुपए उसने अलग-अलग किश्तों में मेरे अकाउंट में ट्रांसफर किए और बाद में उसके बदले वो फिर आकर कैश उधार ले जाती थी। अब रुपए वापस नहीं देना पड़े, इसलिए झूठा केस दर्ज कराकर दबाव बना रही।
प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर दर्ज किया मामला
मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रितेश पांडे के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उससे 5 लाख के बदले 77 लाख रुपए ले चुका है इसके बावजूद और पैसों की मांग कर रहा है। अभी तक जो साक्ष्य आए हैं उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।