शिक्षक ,विद्यार्थियों को ज्ञान और बेहतर मनुष्य बनने का संस्कार देता ।सीएम
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 5580 नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई पत्र वितरण कार्यक्रम शामिल हुए और मध्यप्रदेश के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सीएम ने कहा शिक्षक बनना कोई साधारण नौकरी नहीं है, शिक्षक इंसान को इंसान बनाते हैं।स्वामी विवेकानंद जी कहते थे..शिक्षा वो है, जो मनुष्य को मनुष्य बना दे और मनुष्य का मतलब है चरित्रवान, ईमानदार, शालीन, कर्मठ, देशभक्त और अपने लिए नहीं, दूसरों के बारे में सोचने वाला।मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षक का काम विद्यार्थियों को ज्ञान और बेहतर मनुष्य बनने का संस्कार देना भी है।गुरु का मतलब ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना होता है। आने वाली पीढ़ियों को बनाने वाले भी आप ही हैं।मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका पूरा श्रेय मेरे गुरु श्री रतनचंद्र जैन जी को जाता है।आप सभी शिक्षकों से मेरा आग्रह है कि आप बच्चों की चिंता करिए, आप सभी के भविष्य की चिंता करना मेरा काम है।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैं मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5,500 से ज्यादा शिक्षक भाई-बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।आप सभी पर भारत की भावी पीढ़ी को गढ़ने, उन्हें आधुनिकता में ढालने और नई दिशा देने की जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने कहा मध्यप्रदेश में पिछले तीन वर्षों में लगभग 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है, इसके लिए राज्य सरकार बहुत-बहुत बधाई की पात्र है।नीति आयोग की रिपार्ट के अनुसार मात्र 5 साल के अंदर ही, भारत में 13.5 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं। देश के नागरिक ईमानदारी से अपना टैक्स देने के लिए आगे आ रहे हैं; ये जानते हैं कि इनके टैक्स की पाई-पाई देश के विकास में खर्च की जा रही है।
हमारे विश्वकर्मा साथियों के पारंपरिक कौशल को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार ढालने के लिए “पीएम विश्वकर्मा योजना” बनाई गई है। इस पर लगभग ₹13 हजार करोड़ खर्च किए जायेंगे।आज जो शिक्षक बन रहे हैं, मैं आपको और आपके परिवार के लोगों को इस सफलता और नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।