स्व सुभाषचंद्र बैनर्जी जी की प्रतिमा राष्ट्रभक्ति की राह दिखाने वाला प्रतीक।CM
जबलपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के जबलपुर मानस भवन,में स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी जी की स्मृति में आयोजित जन्म शताब्दी समारोह में सहभागिता कर स्व.सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया।इस आयोजन में केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह सहित स्व. सुभाष चंद्र बनर्जी की पत्नी पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी भी उपस्थित रहीं।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि श्रद्धेय स्वर्गीय सुभाष चंद्र बैनर्जी जी बचपन से ही संघ के समर्पित स्वयंसेवक थे। उनमें राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी थी। आज उनकी प्रतिमा का अनावरण कर के हम धन्य हुए। में उनके चरणों में प्रणाम करता हूं।श्रद्धेय सुभाष चंद्र बैनर्जी जी ने अपना संपूर्ण जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।स्व. सुभाष चंद्र बैनर्जी जी, महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक थे। स्वयंसेवक संघ से जुड़कर उन्होंने राष्ट्र की अतुलनीय सेवा की।सीएम ने कहा स्व श्रद्धेय सुभाष चंद्र बैनर्जी जी की यह केवल प्रतिमा नहीं है, बल्कि हमको राष्ट्रभक्ति की राह दिखाने वाला एक प्रतीक है, जिससे हम सदैव प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज बोले- अपने लिए जिए तो क्या हुआ, जीता तो वास्तव में वो है जो समाज के लिए जिए, देश के लिए जिए।