ग्लोबल डेंटल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन एवं डेनेशिया डेंटल हॉस्पिटल के संयुक्त बैनर तले अंतर-राष्ट्रीय तम्बाखू विरोधी दिवस के अवसर पर किया गया विरोध प्रदर्शन
भोपाल। आज अंतर-राष्ट्रीय तम्बाखू विरोधी दिवस के अवसर पर प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर, एक्टर, सोशल वर्कर, डेनेशिया सुपर स्पेशियलिटी डेंटल हॉस्पिटल के सी ई ओ के नेतृत्व में ग्लोबल डेंटल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन एवं डेनेशिया सुपर स्पेशियलिटी डेंटल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में तम्बाखू के उपयोग के विरोध में प्रदर्शन एवं तम्बाखू उत्पादों का होलिका दहन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन कल्पनानगर बस स्टॉप, पिपलानी पर किया गया। प्रदर्शन के दौरान पोस्टरों एवं बैनरों के माध्यम से स्लोगन द्वारा लोगों को संदेश दिया गया की तंबाकू सेवन कितना जानलेवा शौक है, जो सिर्फ और सिर्फ मौत की ओर ले जाता है ।
इस अवसर पर डॉ. प्रशांत त्रिपाठी ने कहा की जैसा की हम सभी जानते हैं की तम्बाकू में ऐसे पदार्थ होते हैं, जिनकी वजह से कैंसर जैसी भयावह एवं जानलेवा बीमारी का शिकार लोग बहुत ही आसानी से हो रहे हैं । विश्व में सबसे अधिक मौतें भारत में होती हैं एवं WHO के अनुसार सम्पूर्ण भारत में मध्यप्रदेश में सर्वाधित मृत्यु कैंसर से होती हैं । भोपाल से लगभग 200 मीटर की परिधि में हर 100 में से जो 22 लोग गुटखा खा रहे हैं वो काल के गालमें समा रहे हैं, यह अपने आप में बहुत ही भयावह आकड़ा है । इस प्रदर्शन के दौरान हिंदी सिनेमा जगत की उन प्रसिद्ध हस्तियों का भी विरोध किया गया जिन लोगों को इस देश की जनता अपना आदर्श अपना हीरो मानती है वही लोग मात्र व्यवसायिक लाभ हेतु इस जानलेवा उत्पाद के उपयोग के बारे में भ्रामक प्रचार-प्रसार का भाग बन इनके उपयोग को बढ़ावा देने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा भी सम्मिलित रहे।