ग्वालियर में नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनने से प्रदेश की प्रगति और विकास को मिलेगी गति: शिवराज
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए। यहां सीएम ने 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राजमाता सिंधिया के नाम पर बनने वाले नए एयरपोर्ट टर्मिनल के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली।
बैठक को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब वर्ष 2020 में फिर से हमारी सरकार बनी उसके बाद विकास और जनकल्याण के काम मध्य प्रदेश में कई गुना ज्यादा तेज गति से आगे बढ़े हैं। ग्वालियर में राष्ट्रीय राजमार्ग, एलिवेटेड रोड, पीने के पानी, सिंचाई की व्यवस्था, अस्पतालों के निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री तुलसी सिलावट समेत कई नेता मौजूद रहे।
जल्द ग्वालियर को मिलेगा अत्याधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल: शिवराज
सीएम शिवराज ने बताया कि ग्वालियर के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। श्रद्धेय राजमाता के नाम पर बन रहे नए एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आज की आवश्यकताओं के हिसाब से और प्रगति, विकास के लिए जरूरी है एयर कनेक्टिविटी और अब इस नए एयरपोर्ट टर्मिनल से इन कामों को अधिक गति मिलेगी।
सिंहस्थ के समय जहन में आया था श्री महाकाल लोक का कंसेप्ट: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि वर्ष 2016 में आयोजित हुए सिंहस्थ महाकुंभ के समय हमारे जहन में कल्पना आई कि महाकाल महाराज के दर्शन तो हो जाते हैं, लेकिन उसके बाद कोई और ऐसी चीज होनी चाहिए जिससे देशभर से जो दर्शनार्थी आते हैं वह पूरा महाकाल लोक देख सकें। दर्शनार्थी पूरी शिव लीलाएं देख सके उसके लिए हमने “श्री महाकाल लोक” का निर्माण किया है। 11 अक्टूबर को पीएम मोदी श्री महाकाल लोक को महाकाल महाराज के चरणों में अर्पित करेंगे।