राजनेताओं की अगली पीढ़ी राजनीति में अपने दम पर आए दादा-पिता की ख्याति से नहीं: शिवराज
भोपाल। सोमवार शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित “बढ़ता मध्यप्रदेश” कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि किस तरह से प्रदेश को डकैतों से मुक्त करवाया, सिमी का नेटवर्क ध्वस्त किया। वहीं उन्होंने राजनीति में परिवारवाद को गलत बताते हुए कहा कि राजनेताओं की अगली पीढ़ी को अपने दम पर राजनीति में आना चाहिए पिता-दादा की ख्याती से नहीं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा मध्यप्रदेश शांति का टापू है यहां आपराधिक तत्वों को पनपने नहीं दिया जाएगा। हमने अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नेस्तनाबूद किया। विपक्ष कैसे कहता है कि हमने बैकडोर एंट्री की, कांग्रेस से विधायक स्वयं इस्तीफा देकर आए और भाजपा के टिकट पर बड़े अंतर से उपचुनाव जीते। हमारे लिए जनता ही हमारा परिवार है, मैंने सदैव इसी भाव से जनता की सेवा की है। जब जनसेवा की तड़प हो, तो हर बाधा दूर करने का जज्बा स्वयं आ जाता है। उत्तराखंड में बस खाई में गिरी तो मैं रात में ही पहुंच गया। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रात भर सिचुएशन रूम में बैठकर काम किया।
चुनाव जीतने के लिए मुफ्त के वादे करना ठीक नहीं: सीएम
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बताया कि रेवड़ी बांटने और सामाजिक न्याय दो अलग बात है। चुनाव जीतने के लिए ‘मुफ्त’ की प्रवृत्ति ठीक नहीं है, कमजोर वर्ग के कल्याण हेतु सहयोग जरूरी है। कम आमदनी वाले परिवारों से आने वाले बच्चों की शिक्षा और स्वरोजगार के लिए हमने अनेक योजनाएं बनाई है। राजनीति में एक ही परिवार का बोलबाला परिवारवाद है, जबकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वयं एक बड़ा परिवार है।