दिनदहाड़े बदमाश ने छूरा लिए फाइनेंस कंपनी में मचाया उत्पात, पुलिस को देख पैरों पर गिरकर मांगने लगा माफी

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बदमाश हाथ में छुरा लिए लोगों को धमकाने लगा। बदमाश लोगों में दहशत फैलाने के लिए कहता रहा कि वह अब तक 6 मर्डर कर चुका है दूर रहना नहीं तो सातवां नंबर तुम्हारा होगा। शुक्रवार दोपहर से ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के ठीक सामने महिंद्रा फाइनेंस का ऑफिस है। सुबह करीब 11 बजे एक बदमाश हाथ में छूरा लिए घुस आया और लोगों को धमकाकर जबरन मेन शटर पर ताला लगाने लगा। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और पुलिस को सूचना देने के चंद मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बदमाश इस कदर सकते में आ गया कि पुलिसकर्मियों के सामने ही मौके पर मौजूद लोगों के पैरों पर गिरकर माफी मांगने लगा की अब ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूंगा। आरोपी की पहचान नारायण नगर दुर्गा चौक निवासी बादशाह ठाकुर पिता भीम सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर लोगों को धमकाने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।