राज्यपाल दिव्यांग छात्राओं के लिये बने हॉस्टल का करेंगे उदघाटन

भोपाल- मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का आज इंदौर दौरा रहेगा। राज्यपाल दिव्यांग छात्राओं के लिये बने हॉस्टल का करेंगे उदघाटन।
आज शाम इंदौर के आनंद सर्विस सोसायटी पर दिव्यांग छात्राओं के लिये बने हॉस्टल का उदघाटन शाम करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर वायुयान द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे राज्यपाल।