हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप प्राचार्या को हटवाने छात्राओं ने खोला मोर्चा

- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी नर्सिंग छात्राएं
भोपाल। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक से नर्सों के विवाद का मामला शांत होते ही अब नर्सिंग छात्राएं अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई हैं। हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप-प्राचार्य को हटवाने छात्राएं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी गई।
मध्यप्रदेश एनएसयूआई के पूर्व मेडिकल विंग संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में सोमवार सुबह सैकड़ों छात्राएं हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर को हटाने की मांग लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज एडमिन ब्लॉक के बाहर धरने पर बैठ गई। छात्राओं की मांग है कि मेडिकल कॉलेज डीन कार्रवाई करें उप-प्राचार्य पर।
अपमानजनक व्यवहार करने का लगाया आरोप
छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रभारी उप प्राचार्या का व्यवहार उनके प्रति बेहद अपमानव्यक एवं पीडादायी है। कई छात्राएं उपप्राचार्या की मानसिक प्रताड़ना से मानसिक तनाव का शिकार हो रही है।