स्कूल बंक मारकर दोस्त से मिलने पहुंची छात्रा ने 2 सहेलियों के साथ खाई सल्फास, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो
इंदौर। आष्टा निवासी 12वीं कक्षा की 3 छात्राओं द्वारा सल्फास खाने के सनसनीखेज मामले में अहम खुलासा हुआ है। तीनों छात्राओं ने सल्फास खाने से पहले अपने मोबाइल पर 2 वीडियो बनाए थे। दोनों ही वीडियो में छात्राएं काफी खुश नजर आ रही हैं और बाय-बाय कहती दिख रही है। वहीं एक वीडियो में छात्राएं अपने हाथों में सल्फास की गोली लिए दिख रही हैं। पुलिस को यह वीडियो छात्राओं के मोबाइल से मिले हैं। मामले में दो छात्राओं की मौत हो चुकी है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक आष्टा निवासी 16 वर्षीय आरती पिता सुरेश वर्मा, पलक पिता संतोष वर्मा और पूजा 12वीं कक्षा की छात्रा थी। तीनों ही छात्राएं आष्टा के मॉडर्न हाई स्कूल में एक साथ पढ़ाई कर रही थी। तीनों रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी घर से स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन वह स्कूल ड्रेस के बजाय सिविल ड्रेस पहनकर निकली। तीनों ही परिजनों को बगैर बताए बंक मारकर बस से भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित टॉवर चौराहे के समीप रीजनल पार्क पहुंच गई। यहां पलक ने अपने एक परिचित युवक को कॉल लगाया लेकिन उसने मिलने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि काफी देर तक तीनों छात्राओं ने पार्क में मौज मस्ती की और फिर शाम करीब साढ़े 7 बजे पलक और पूजा ने अपने बैग में रखी सल्फास की गोलियां निकाल ली। आरती कुछ समझ पाती लेकिन इससे पहले ही दोनों ने गोलियां खा ली। उनको बेहोश होते देख आरती घबरा गई और उसने भी पास में पड़ी कुछ गोलियां खा ली।
ऑटो चालक की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
घटना के बाद एक ऑटो चालक ने तीनों को पार्क में बेहोश देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया यहां इलाज के दौरान पलक और पूजा ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती आरती ने पुलिस को बताया कि पलक अपने एक परिचित युवक द्वारा उससे नहीं मिलने से परेशान थी जबकि पूजा अपने माता-पिता के विवाद के कारण परेशान थी और जब दोनों ने सल्फास खा लिया तो आरती घबरा गई कि जब सहेली ही जिंदा नहीं रही तो मैं घर जाकर क्या जवाब दूंगी इसलिए मैंने भी सल्फास की गोलियां खा ली थी। भंवरकुआं थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालत ज्यादा बिगड़ने पर आरती को एमवाय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।