भारी बारिश के चलते भदभदा, कलियासोत और हथाईखेड़ा डेम के गेट खोले गए
भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में देर रात से हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन रही है। वहीं नदी, तालाब, डैमों में तेजी से जलस्तर बढने के कारण कई डैमो के गेट खोल कर पानी आगे बहाया जा रहा है। राजधानी के भदभदा, कलियासोत और हथाईखेड़ा डैम के गेट खोलकर पानी आगे छोड़ा गया है।
भोपाल में हुई जोरदार बारिश के बाद सोमवार दोपहर बड़े तालाब का जलस्तर काफी बढ़ गया जिसके चलते भदभदा डैम के 7 गेट खोल कर पानी कलियासोत में छोड़ा गया। वहीं कलियासोत इलाके में भी जलस्तर बढ़ जाने से कलियासोत डैम के 13 में से 10 गेट खोल कर पानी आगे छोड़ा गया। इसी क्रम में आनंद नगर के समीप स्थित हथाईखेड़ा डैम के 6 गेट खोलकर पानी आगे बढ़ाया गया। डैम के गेट खोले जाने की सूचना मिलते ही इस प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए भारी संख्या में लोग डैम के समीप पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आज हुई बारिश से भोपाल में करीब 2 इंच पानी का लेवल और बढ़ गया है। वहीं पचमढ़ी और मलाजखंड क्षेत्र में 7-7 इंच बारिश हुई है। बारिश से अचानक बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए डैमो के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।