सीएम शिवराज के प्रयासों से किसानों के चेहरे पर आई खुशी, 7275 रूपए समर्थन मूल्य पर होगी मूंग खरीदी

- सीएम शिवराज का कहना: किसानों के साथ न्याय होगा, हमारी सरकार किसानों की सरकार है
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज के प्रयासों से मध्य प्रदेश के किसानों के चेहरे पर खुशी आई है। सीएम शिवराज ने ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कई बार व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात और पत्र के माध्यम से मांग की थी। अब उनके इन्हीं प्रयासों की बदौलत 18 जुलाई से समर्थन मूल्य पर किसानों से मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में बड़ी मेहनत से किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा किया है। बाजार में मूंग के दाम समर्थन मूल्य से काफी कम हैं। हमारी सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है। शिवराज सरकार किसानों की सरकार है। सीएम ने किसानों को न्याय देने की बात कहते हुए कहा कि मूंग की खरीदी 7275 रूपए प्रति क्वींटल समर्थन मूल्य पर की जाएगी। समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंग खरीदी जाएगी, व्यापारियों की नहीं। ज्ञात हो कि पिछले साल 7 हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 3 लाख 29 हजार टन मूंग की खरीद की गई थी।