एमपी वासियों का साकार हो रहा अपने आवास का सपना, कल प्रधानमंत्री कराएंगे 4.51 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश

भोपाल। मध्य प्रदेश के साढ़े 4 लाख परिवारों का दीपावली के पहले अपने आवास का सपना साकार होने जा रहा है। इन ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सौगात देते हुए वर्चुअल गृह-प्रवेश करवाएंगे। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना में आयोजित गृह-प्रवेशम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे होगा। प्रदेश में न केवल आवास निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, बल्कि निर्माण गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पहले प्रतिमाह 20 से 25 हजार आवास ही पूर्ण हो पाते थे, अब प्रतिमाह आवास निर्माण की संख्या एक लाख तक पहुंच गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में 2 लाख 60 हजार आवास पूर्ण किए गए थे। इस वित्तीय वर्ष के शुरूआती 6 माह में ही 4 लाख 30 हजार से अधिक आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। प्रदेश में 48 लाख ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 29 लाख आवास पूर्ण हो गए हैं। इन आवासों पर 35 हजार करोड़ से अधिक व्यय हुआ है। विशेष परियोजना में गुना एवं श्योपुर जिलों में 18 हजार 342 आवास स्वीकृत हुए हैं।
बजट में हुई 400 प्रतिशत की वृद्धि, आवास सामग्री एप से मिल रही सस्ते दरों पर सामग्री
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बजट में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वर्ष के बजट में 400 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। इस वित्त वर्ष में योजना पर अमल के लिए प्रदेश के लिए 10 हजार करोड़ रूपये का बजट प्रावधान है, जिसमें 6 हजार करोड़ रूपए केन्द्र सरकार और 4 हजार करोड़ रूपए राज्य सरकार देगी। हितग्राहियों को आवास निर्माण सामग्री रेत, लोहा, ईंट, गिट्टी, सीमेंट, लकड़ी आदि किफायती दरों पर आसानी से उपलब्ध कराने के लिये “आवास सामग्री एप” बनाया गया है। इस एप पर 14 हजार 850 सामग्री विक्रेता और 32 हजार सेवा-प्रदाता मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, पुताई वाला आदि का पंजीयन किया गया है। जिलों में सामग्री की दरों को प्रशासन द्वारा भी नियंत्रित किया गया है।
बेहतर काम के लिए 51 राजमिस्त्री किए गए प्रशिक्षित
योजना में उत्तम गुणवत्ता के आवास निर्माण के लिए 51 हजार से अधिक राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें 9 हजार महिला राजमिस्त्री हैं। वर्तमान में 8 हजार राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण चल रहा है। साथ ही आवासों के निर्माण में फ्लाई ऐश ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। विद्युत संयंत्र वाले जिलों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में फ्लाई ऐश ईंटों की निर्माण इकाइयों की स्थापना की गई है। इससे 37 महिला स्व-सहायता समूहों के 324 सदस्यों को 30 मशीनें उपलब्ध करा कर रोजगार भी दिलवाया गया है। प्रतिमाह लगभग 13 लाख 68 हजार फ्लाई ऐश ईंटों का विक्रय किया जा रहा है।