देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चा-बच्चा मुख्यमंत्री शिवराज से परिचित

सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से 25 हज़ार 412 हितग्राहियों को प्लॉट आवंटन पत्र दिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगरौली में इतना बड़ा जनसैलाब मुझे देखने के लिए मिलेगा, इसकी कल्पना मैंने नहीं की थी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कई वर्षों से मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जब भी चुनाव होता है, तो मध्यप्रदेश की जनता उन्हें विजयी बनाकर उनके अच्छे काम का सर्टिफिकेट दे देती है।

जैसे हमारे प्रधानमंत्री मोदी , वैसे ही हमारे शिवराज सिंह चौहान , इन दोनों की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता न होती, तो आज जो गरीबों को जमीन मिल रही है, वह न मिलती! भाजपा ऐसी पार्टी है, जो कहती है, वह करती है।
आज शिवराज ने किसानों के खातों में 4,000 रुपये डाले हैं। पीएम मोदीजी ने जब 6,000 रुपए देने की बात की, तब शिवराज जी ने उसमें 4,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का निर्णय लिया। उनसे ज्यादा संवेदनशील कोई नहीं है।
भ्रष्टाचार को भाषण देकर समाप्त नहीं किया जाता है, इसके लिए सिस्टम में बदलाव लाना जरूरी है।
शिवराज जी, आपने यहाँ माइनिंग और ऊर्जा कॉलेज की सौगात दी है, यहाँ से निकलने वाले बच्चे केवल यहाँ नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के सभी क्षेत्रों और दुनिया भर में जाकर अपनी भूमिका निभाएंगे। आपने बहुत बड़ा काम किया है, जिसके लिए मैं आपको बधाई देता हूँ।
पहले इस देश में बमुश्किल रोज 3-6 किमी सड़क का निर्माण होता था, मोदी जी के नेतृत्व में आज प्रतिदिन 37 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है।
भारत टूट ही नहीं रहा है और राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। भारत को टूटना था, तो वह 1947 में टूट चुका है।
आज राहुल गांधी चारों तरफ घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में चारों तरफ नफरत है! क्या मोदी जी नफरत फैला रहे हैं, क्या शिवराज जी नफरत फैला रहे हैं? कहाँ इनको नफरत दिखाई देती है?
बच्चा-बच्चा शिवराज जी से परिचित है। सादगी, सरलता, सभी से प्यार करना, सभी की समस्या का निराकरण करने की कोशिश करना उनकी प्रकृति है।
आज जो पुण्य कार्य शिवराज जी ने किया है, उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूँ। आज जिन्हें जमीन आवंटन के सर्टिफिकेट मैं बाँट रहा था, तो उनके चहारों की मुस्कान देखते ही बनती थी।
लोककल्याणकारी सरकार इसे ही कहते हैं। शिवराज जी को आपका समर्थन मिलता रहेगा, ऐसा मुझे विश्वास है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे 2008 याद या रहा है। उस समय सिंगरौली वालों ने कहा था कि कांग्रेस ने सिंगरौली के साथ बहुत अन्याय किया है। हमने तय किया कि सिंगरौली जिला बनेगा और उसके बाद यहाँ विकास यात्रा प्रारंभ हुई।
आज जो कुछ सिंगरौली में दिखाई दे रहा है, वह भाजपा सरकार की देन है।
हम 248 करोड़ रुपये का मेडिकल कॉलेज सिंगरौली को दे रहे हैं। इसके होने से आपको अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक जमाना था, जब पिद्दी-पिद्दी से देश हमें धमकी देते थे, आज मोदी ने ने कह दिया है कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने हमें छेड़ा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।
सभी गरीबों के पास रहने की जमीन होना चाहिए। गरीब के लिए भी ये जल, जमीन, जंगल, हवा, खुला आसमान, फल, फूल और अनाज है।
आज 421 एकड़ जमीन सिंगरौली के गरीबों को बाँटी जा रही है। कोई गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा। यही सामाजिक न्याय है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था, ये गरीब ही तुम्हारा भगवान है, इसकी सेवा कर लो, तो भगवान की पूजा हो जाएगी।
हमें पीएम आवास योजना के तहत 38 लाख मकान बनाने का लक्ष्य मिला था, हमने 34 लाख मकान बना लिए हैं।
मैं अपने सभी गरीब बच्चों से कहना चाहता हूँ, आप अच्छे से पढ़ना, आपका एडमिशन मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ, तो फीस मैं भरवाऊँगा।
12वीं कक्षा में 75% अंक लाने वालों को मैं लैपटॉप देता हूँ।
मध्यप्रदेश की धरती पर 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाड़ली लक्ष्मी-2 आ गई है जिनमें बेटियां अगर कॉलेज में एडमिशन लेंगी तो 12 हज़ार 500 रुपए, अगर वो डिग्री प्राप्त करेगी तो फिर 12 हज़ार 500 रूपए बेटियों को प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ज़मीन पर बैठकर भोजन भी किया ।
