जबलपुर के बिशप का दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन, मुंबई में दाऊद के खास रियाज से 3 करोड़ में किया था ट्रस्ट की जमीन का सौदा
जबलपुर। आर्थिक अनियमितता के आरोपों से घिरे बिशप पीसी सिंह के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया है कि बिशप की दोस्ती दाऊद के खास रियाज भाटी से है। बिशप ने मिशनरी की मुंबई जिमखाना स्थित जमीन का सौदा रियाज भाटी से 3 करोड़ रुपये में किया था। कुछ समय पहले मुंबई में रियाज भाटी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से जमीन की सौदबाजी के दस्तावेज पुलिस को मिले थे।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट नितिन लारेंस ने पीएमओ, प्रवर्तन निदेशालय, ईडी समेत कुछ अन्य जांच एजेंसियों में जबलपुर के “द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया” ट्रस्ट के बिशप पीसी सिंह की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि मुंबई, यूपी, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश में बिशप और उसके साथियों ने मिशनरी की कई बेशकीमती जमीनों में हेरफेर की थी।
पीसी सिंह धर्मांतरण कर बना था बिशप
सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर बिहार निवासी पीसी सिंह धर्मांतरण कर बिशप बना था। उसे वर्ष 2017 में सीनेट का माडरेट चुना गया था। माडरेट की हैसियत से उसने रियाज भाटी के साथ मुंबई के जिमखाने की जमीन का सौदा 3 करोड रुपए में किया था। अब इस एंगल पर जांच तेज की जा रही है कि उसने किन-किन लोगों का धर्मांतरण करवाया और किन-किन लोगों को ट्रस्ट की जमीन बेचकर अनैतिक लाभ कमाया है।