मुख्यमंत्री ने मंडला में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को निलंबित किया
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डिंडोरी और मंडला जिले के औचक निरिक्षण के दौरान काम में लापरवाही करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में सुशासन स्थापित करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने डिंडोरी में शाहपुरा सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया और वहां हो रहे सीपेज को लेकर नाराजगी जताई। काम में लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री चौहान ने तीन इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिसमें जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री वीजीएस सांडिया, एसडीओ बेलगांव एमके रोहतास और उपयंत्री एसके चौधरी के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहतर काम करने वाले अलग -अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंडला पहुंचे जहाँ उन्होंने जिला सिविल अस्पताल का दौरा किया और सिविल सर्जन साकया को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।