मुख्यमंत्री ने कहा युवा बेटे-बेटियों, मुझे विश्वास है “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना तुम्हारे पंख बनेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के विशिष्ट आतिथ्य में ITI सभागार में ‘मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल’ कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा हम अपने बच्चों को शिक्षा के साथ कौशल विकास की शिक्षा भी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार आईटीआई का पूरी तरह से काया पलट किया जा रहा है।
10 संभागीय आईटीआई में बदलकर कई नए ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात करना, उनके साथ किसी छलावे से कम नहीं है।
चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, उन्हें पंख देती है ताकि वो अनंत आकाश में ऊंची उड़ान भर सकें, इसलिए हम मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुरू कर रहे हैं।
सीखो-कमाओ योजना के लिए 15 जून से पंजीयन शुरू हो जाएंगे। इसका एक पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसमें एक तरफ कंपनियां, सर्विस सेक्टर व प्रबंधन संस्थान होंगे, जिन्हें लोग चाहिए। दूसरी तरफ जॉब चाहने वाले बच्चे होंगे। एक ही पोर्टल पर सब का पंजीयन होगा।
हम अपने बच्चों को चयनित विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियों में भेजेंगे। जहां वे 700 तरह के अलग-अलग कार्य सीख सकेंगे। काम सीखने के दौरान ही उन्हें ₹8 हजार से ₹10 हजार तक स्टायपेंड भी दिया जाएगा।