मुख्यमंत्री ने कहा देश का अगला इंडस्ट्रियल हब, आईटी हब और टेक्सटाइल हब होगा मध्यप्रदेश।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में आयोजित इंदौर नगर निगम के पब्लिक ग्रीन बॉण्ड के लिस्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंदौर नगर निगम ने 244 करोड़ रुपये के लिए #GreenBond जारी किया और लोगों ने 720 करोड़ रुपये निवेश कर दिये। विश्वसनीयता हो, तो पैसे की कमी नहीं होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज कोई साधारण घटना नहीं है। अगर इसके बचाव के उपाय पूरी दुनिया ने नहीं किये तो धरती पर जीवन ढूंढ़ते रह जाएंगे।
मुझे गर्व है कि इंदौर ने इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है।
मैं मुख्यमंत्री के नाते कह रहा हूं कि विगत 16-17 वर्षों में मुझे पैसे की कभी कमी नहीं आई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने पूरी दुनिया को पंचामृत का मंत्र दिया और गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने, नवकरणीय ऊर्जा द्वारा ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने,  कार्बन उत्सर्जन में कमी करने सहित पाँच लक्ष्य दिये।
हमने संकल्प किया कि सांची हमारे देश की पहली सोलर सिटी होगी और तेजी से हम काम कर रहे हैं। 3 मई को अंतर्राष्ट्रीय सौर दिवस है, उस दिन सांची सोलर सिटी हो जायेगी।
जनभागीदारी से हमने स्वच्छता के क्षेत्र में इतिहास रचा है। इंदौर ने अनेक चुनौती स्वीकार की है अब इंदौर को घर-घर में सोलर पैनल के लिए हमें प्रेरित करना है। यह असंभव नहीं है। इंदौर पूरे देश को राह दिखाने का काम कर सकता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस दिशा में इंदौर के प्रयत्न देखकर गर्व होता है। सिटी बस सेवा में इंदौर ने सीएनजी बसों और इलेक्ट्रॉनिक बसों का समावेश किया। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर में 126 चार्जिंग स्टेशन तैयार हैं। ई कचरे के निपटान के लिए संयंत्र स्थापित किए गए हैं।
देश का अगला इंडस्ट्रियल हब, आईटी हब और टेक्सटाइल हब होगा मध्यप्रदेश। निवेश तेजी से आ रहा है। विकास की इस गति को थमने नहीं देना है।
इंदौर नगर निगम ने कार्बन उत्सर्जन को रोकने तथा कार्बन क्रेडिट को अर्जित करने के लिए बिजनेस मॉडल बनाया है।इन नवाचारों के कारण कार्बन उत्सर्जन कम करके 4 लाख कार्बन क्रेडिट अर्जित किए जा चुके हैं और वैश्विक बाजार में ट्रेडिग कर ₹9 करोड़ कमाए जा चुके हैं।मुख्यमंत्री ने कहा की इंदौर को मैं एक बार फिर हृदय से बधाई देता हूं। इंदौर मेरे सपनों का शहर, अब दुनिया के सपनों का शहर बन रहा है।
हमारे अन्य शहर भी अच्छा काम कर रहे हैं। भोपाल भी हमारी स्वच्छत राजधानी है। सभी शहरों को आगे बढ़ाना है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us