मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश के इतिहास में 10 जून ऐतिहासिक दिन , मेरी लाड़ली बहने बनेंगी ‘हजारपति’
मुख्यमंत्री ने रेहटगांव, जिला हरदा में आयोजित ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन’ एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री ने कहा की मैं श्री हरि प्रसाद पालीवाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ,जिन्होंने 22 एकड़ जमीन दान की थी आज उस पर एकलव्य विद्यालय बन रहा है।
हरदा जिले को ₹102 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी गई।
लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने कहा की 10 जून का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐतिहासिक दिन होगा जब मेरी लाड़ली बहनाएं हजारपति बनेंगी।
मेरी लाड़ली बहन-बेटियों आप इसी तरह हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहें, आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेहटगांव को नगर परिषद बनाने की मांग की गई है। ग्राम पंचायतों से स्वीकृति मिलने के बाद नगर परिषद बना दिया जाएगा। रेहटगांव उप स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा। टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरीय किया जाएगाl
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर ये संकल्प करें कि जिले में अवैध रेत का उत्खनन ना हो, अवैध शराब बिक्री नहीं होना चाहिए। अगर कोई नेता भी गड़बड़ काम कर रहा है तो उसे भी ठीक कर दें। गुंडे, बदमाशों को छोड़ना नहीं है।