मुख्यमंत्री ने किया एलान,अगले साल के बजट में युवा बजट होगा शामिल।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित ‘यूथ महापंचायत’ में युवाओं को शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारियां देने समेत उन्हें व्यापक ऑनलाइन मंच प्रदान करने के लिए ‘युवा पोर्टल’लॉन्च किया।
मैं आज ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ की घोषणा कर रहा हूं। छोट-बड़े उद्योग, कंपनियां, सर्विस सेक्टर, ट्रेड व तकनीक से जुड़ीं संस्थाओं में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान हर महीने ₹ 8 हजार दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा आज संपूर्ण ‘युवा नीति’ की घोषणा हुई, यूथ पॉलिसी के लिए 10 हजार से ज्यादा सुझाव आए थे
ये युवा नीति केवल कर्मकांड नहीं, ये तु्म्हारी जिंदगी बदलने का एक विनम्र प्रयास है ।
एक जून से युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे

एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. .

प्रदेश के राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन किया जएगा अगले साल जो बजट आएगा उसमें युवा बजट शामिल किया जाएगा. प्रदेश में हर साल खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजित किए जाएंगे. स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य करेंगे. हर स्कूल हर गाँव में मैदान बनाया जाएगा. बच्चे नई भाषा सीखना चाहते हैं उनके लिए बेचने का एडवांस कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.  इंजीइंजीनियरिंग कॉलेज में बहुत नए इनक्यूबेटर शुरू किए जाएंगे. स्टार्टअप पॉलिसी के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के पास नगर इनोवेटिव आइडिया है.  तो उन्हें इम्प्लीमेंट करने के लिए फंड चाहिए.

ऐसे बच्चों को फंड्स की दिक़्क़त न हो इसलिए 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा. ट्राइबल म्यूज़ियम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के लिए तीन महीने के फ़ेलोशिप दिलवाई जाएगी. सीखने के लिए पैसा भी दिया जाएगा. अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क जमा करना और साल भर हर सरकारी परीक्षाओं बच्चे भाग ले सकेंगे. अगर इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा, तो मध्य प्रदेश भवन में निःशुल्क रहने की व्यवस्थाएं की जाएंगी.
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का एलान
बेटा बेटी तुम चाहो तो अपना बिज़नेस ख़ुद खड़ा कर सकते हो. उद्यम क्रांति योजना के ज़रिये मामा पैसे देंगे. कई लोग बेरोज़गार है. मैं लेकिन बेरोज़गारी भत्ते का विरोधी हूं. ये बेईमानी है. आज की युवा नीति में जीतने बेरोज़गार है, जिनकी पढ़ाई छूट गई है. उनके लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का सीएम ने एलान किया है. जिनकी पढ़ाई हो गई और चाहते है की पैसा उनके पास आए. हमने तय किया है हर विभाग में उद्योग सर्विस सेक्टर होगा. हम युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेंगे.

इस दौरान उनको आठ हज़ार रुपए दिया जाएगा. हर क्षेत्र में, बैंकिंग बीमा लेखा, सब में ट्रेनिंग देंगे. हम एक पोर्टल बनाएँगे. ऐसे काम वो सीखेंगे जिनकी इंडस्ट्री को ज़रूरत होगी. कंपनी अलग से पैसे देंगे और हम सरकार की तरफ़ से पैसा देंगे. उसके बाद परमानेंट जॉब मिल जाए, उन्हें कहीं भटकना ना पड़े. एक जून से हम ऐसे युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.

मामा भरेंगे युवाओं की फीस, स्कूल में 5% आरक्षण

सीएम ने कहा कि मैं गंभीरता से कह रहा हूँ कि फ़ीस की चिंता बिलकुल मत करना. तुम्हारा मामा सारी फ़ीस भरवाएगा. मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का स्लैब इनकम का बढ़ाकर छह लाख से आठ लाख बढ़ाता हूँ. अब NEET के रिजल्ट की दो मेरिट लिस्ट बनेगी. सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए अलग मेरिट लिस्ट बनेगी. सीएम ने एलान करते हुए कहा कि 5% आरक्षण भी सरकारी स्कूल के बच्चों की बनेगी. मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग हिन्दी भाषा में की जाएगी. आने वाले समय में हिन्दी मीडियम की सीटें मेडिकल कॉलेज में रिज़र्व होंगी. तब युवाओं ने कहा कि वी लव मामा. मुख्यमंत्री बोले आई लव मेरे भांजे भांजी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us