अतिक्रमण प्रभारी को थप्पड़ मारने वाले बदमाश अल्ताफ के घर पर चला बुलडोजर

- कांग्रेस से नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी ने कार्रवाई रोकने का प्रयास किया
भोपाल। एमपी की शिवराज सरकार बदमाशों, गुंडों, माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए एक्शन मोड में है। सप्ताह भर पहले अतिक्रमण प्रभारी को थप्पड़ मारने और उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश के घर पर शनिवार को शिवराज सरकार का बुलडोजर चला। इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान पार्षद सबिस्ता जकी कार्रवाई रोकने का प्रयास करती रही।
जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम न्यू मार्केट के समीप फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर कार्यवाही करने गई थी। इस दौरान वहां मौजूद इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अल्ताफ बैग ने अपने साथियों के साथ मिलकर अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब और उनकी टीम की लात घूंसों से पिटाई कर दी थी। मामले में अल्ताफ बैग के खिलाफ टीटी नगर थाने में मारपीट समेत शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला भी दर्ज हुआ था। अल्ताफ पर करीब 13 मामले दर्ज हैं। शनिवार दोपहर नगर निगम की टीम ने बाणगंगा इलाके में अवैध रूप से बने अल्ताफ के मकान को जेसीबी से तोड़ दिया। इस दौरान शबिस्ता जकी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गई और कमर साकिब से विवाद करने लगी। उन्होंने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि नगर निगम के लोग अवैध वसूली करते हैं। मौके पर मौजूद टीआई शाहबाज खान ने महिला पुलिस कर्मियों की मदद से सबिस्ता जकी समेत प्रदर्शनकारी महिलाओं को शांत कराया।