4 दिन से लापता पंचायत सचिव का हलाली नदी में मिला शव, शुक्रवार को परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी

भोपाल। ईंटखेडी थाना क्षे़त्र में शनिवार तडके उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने हलाली नदी में एक युवक का शव पडा देखा। मृतक की पहचान करीब एक किलोमीटर दूर रहने वाले पंचायत सचिव बृजेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह करीब 4 दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी भी परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी। वहीं कोहेफिजा थाना अंतर्गत करबला के नजदीक पुलिस को एक युवक का शव तालाब में पडा मिला है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ लोगों ने ईंटखेडी स्थित हलाली नदी में एक युवक का शव पडा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान ग्राम अरबलिया निवासी 37 वर्षीय बृजेश सैनी पिता दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई थी। बृजेश ग्राम अरबलिया के पंचायत सचिव थे, साथ ही उनके पास ग्राम अगरिया का भी अतिरिक्त प्रभार था। बताया जा रहा है कि 2 अगस्त को वह परिजनों से थोडी देर में लौटने का कहकर घर से निकले थे। जब रात भर वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें कॉल किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। काफी तलाशने के बाद भी बृजैश का कुछ पता नहीं चला तो शुक्रवार को परिजनों ने उनकी गुमशुदगी ईंटखेडी थाने में दर्ज करवाई थी।
पीएम के बाद सुलझेगी मौत की गुत्थी
पुलिस अबतक बृजेश की मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किसी विवाद में हुई या फिर बृजेश ने सुसाइड किया था। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ करने में जुट गई है कि हाल फिलहाल में बृजेश का किसी से विवाद हुआ था या फिर उन्हें कोई आर्थिक परेशानी थी।