आतंकवाद और कांग्रेस का रिश्ता रहा है, इतिहास उठाकर देख लीजिए: सीएम शिवराज
- सीएम शिवराज ने मंच से कहा: आतंकवाद और एक कांग्रेस एक दूसरे के पूरक है
सीधी। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सीएम शिवराज आक्रामक मोड में हैं। सीएम रोजाना विभिन्न नगर निगमों में जाकर जनता को कांग्रेस की वादाखिलाफी के बारे में बात रही है। सीएम कांग्रेस को प्रदेश के विकास में बाधक और जनकल्याणकारी योजनाओं को रोकने का दोषी बता रहे हैं। सीधी में सीएम शिवराज ने कांग्रेस और आतंकवाद को एक-दूसरे का पूरक कहा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और आतंकवाद का सीधा-सीधा रिश्ता रहा है। इतिहास उठाकर देख लीजिए देश में कांग्रेस के कारण आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं। अजमेर शरीफ में सभी धर्मों के लोग जाते हैं और हम भी उसका बहुत आदर करते हैं लेकिन वहां के खादिम आतंक फैलाने और हत्या करने की धमकी देते हैं, कांग्रेस ऐसे अपराधियों को बचाने का काम करती है। हम सब धर्मों, समाज का आदर करते हैं, हमने सबके लिए काम किया। हम किसी भी कीमत पर आतंकवादियों और देश के दुश्मन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उपचुनाव में जनता ने सिखाया सबक
सीएम ने कहा कि आजकल कमलनाथ भी आतंकवादियों जैसे हो गए हैं। वह अधिकारियों-कर्मचारियों को धमका रहे हैं कि देख लूंग, निपटा दूंगा। कमलनाथ जब सीएम थे तब भी धमकाने, डराने का काम करते थे। कमलनाथ अब क्या किसी को निपटाएंगे, उपचुनाव में तो जनता ने कांग्रेस और कमलनाथ को ही निपटा दिया। पुलिस प्रशासन, अधिकारियों-कर्मचारियों की भी इज्जत, सम्मन होता है कमलनाथ जी धमकियां मत दो विनम्रता से जनता की सेवा करो।