T20WorldCup : आज है फाइनल, क्या भारत खत्म करेगा 13 साल का सूखा या साउथ अफ्रीका पहली बार जीतकर रचेगा इतिहास ?
T20WorldCup 2024 Final IND VS SA : भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के खिताब के लिए फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। अब तक दोनों टीमों की परफॉरमेंस पर नजर डालें तो दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला किसी से हारी नहीं है, इसलिए यह मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।
भारत 13 साल से नहीं जीती कोई भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
बता दें कि भारत 13 साल से कोई भी वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं जीत पाई है। आखिरी बार भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता था। उसके बाद भारत के पास कोई भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं आई है। वहीं साउथ अफ्रीका का अभी तक खाता ही नहीं खुला है।
इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका की फाइनल में एंट्री
वहीं, साउथ अफ्रीका की बात करें तो इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका ने किसी फाइनल में एंट्री की है, तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका फाइनल में कैसा परफ़ॉर्म करती है ।
2014 में फाइनल हारा था भारत
भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था । उसके बाद 2014 में भारत फाइनल में पहुंची थी, लेकिन श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था । अब 10 साल बाद भारत फाइनल में पहुंची है ।
बारिश के कारण मुकाबला रद्द हुआ तो क्या होगा ?
बता दें कि फाइनल मुकाबले में बारिश होने की भी आशंका है । किसी भी फाइनल मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 10-10 ओवर होना जरूरी है । हालांकि अगर मुकाबला आज बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है । अगर रिजर्व डे के दिन भी मुकाबला नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा ।