T 20 World Cup : क्या इस बार भी चोकर्स साबित होगी साउथ अफ्रीका ?
SA VS AFG Semi-Final : जैसे कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से होने वाला है। यह मुकाबला ब्रैन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहा है।
साउथ अफ्रीका पर मंडरा रहा है हार का खतरा
साउथ अफ्रीका की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज और सुपर 8 स्टेज दोनों के ही सारे मुकाबले जीतें हैं और सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। लेकिन एक भी मुकाबला साउथ अफ्रीका एकतरफा नहीं जीत सकी है। यही वजह है कि साउथ अफ्रीका पर सेमीफाइनल में हार का खतरा मंडरा रहा है ।
इतिहास में कभी फाइनल में नहीं पहुंची साउथ अफ्रीका
अब तक के इतिहास में साउथ अफ्रीका कभी भी फाइनल में एंट्री नहीं कर पाई है, इसलिए इनको चोकर्स कहा जाता है। हमेशा साउथ अफ्रीका या तो ग्रुप स्टेज में बाहर हुई है या फिर सेमीफाइनल में बाहर हुई है। जबकि इनकी टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्लेयर्स हैं। लेकिन हर बार ज्यादा दबाव में आने के कारण ये टीम फाइनल का मुंह नहीं देख पाती है। क्या इस बार साउथ अफ्रीका अपने ऊपर से चोकर्स का कलंक हटा पाएगी, ये तो कल होने वाले मुकाबले में ही पता चलेगा।
अफगानिस्तान पड़ सकती है साउथ अफ्रीका पर भारी
वहीं, अगर अफगानिस्तान की बात करें तो अफगानिस्तान इस बार ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर तगड़े तरीके से सेमीफाइनल में पहुंच रही है। अफगानिस्तान को हराना साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा। हाल ही में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। जिससे अफगानिस्तान का मोमेन्टम बढ़ गया है।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी है बहुत बड़ी ताकत
अफगानिस्तान की गेंदबाजी बहुत बड़ी ताकत है, इनकी गेंदबाजी से निपटने के लिए खासकर साउथ अफ्रीका को अपने विकेट बचाकर बल्लेबाजी करनी होगी। बल्लेबाजी में भी अफगानिस्तान कम नहीं है, इनके ऑपनर्स अगर टिक गए तो साउथ अफ्रीका के सामने मुसीबत खड़ी हो सकती है। अगर साउथ अफ्रीका को फाइनल में इस बार पहुंचना है तो अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए और गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फील्डिंग सब तगड़ी करनी होगी।