T 20 World Cup : रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ 7 रन से जीत, वेस्टइंडीज से हारने के बाद USA का सफर खत्म

SA VS ENG Highlights : रोमांच से भरपूर टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर 8 का पांचवा मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

क्विंटन डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स के बीच 86 रन की साझेदारी

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे पहले बल्लेबाजी करने रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक मैदान में उतरे, जिसमें क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ पारी खेली, उन्होंने 38 गेंदों का सामना करके 65 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 86 रन पर रीजा हैंड्रिक्स का गिरा, रीजा अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, उन्होंने 25 गेंदों में सिर्फ 19 ही रन बनाए और पवेलियन लौट गए । इसके बाद 92 रन पर दूसरा विकेट क्विंटन डी कॉक का गिरा, फिर क्लासेन भी 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए । डेविड मिलर ने 28 गेंदों पर 43 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन साउथ अफ्रीका 20 ओवर होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।

इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही

फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड को पहला झटका 13 रन पर ही फिलिप साल्ट का लग गया, उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए । इसके बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका जॉनी बोयरस्टो का लगा, वो 16 रन बनाकर जल्दी पवेलीयन लौट गए, जोस बटलर भी 17 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए । जिससे रनों की रफ्तार धीमी होती चली गई । हालांकि लिविंग्सटन ने 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली जबकि हैरी ब्रुक ने 37 गेंदों पर 53 रन की अच्छी पारी खेली । इन दोनों के बीच साझेदारी भी शानदार हुई, जिसकी वजह से पारी में गति आई । इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 25 रन की जरूरत थी । जिसमें दोनों ही सेट हुए बल्लेबाज लिविंग्सटन और हैरी ब्रुक आउट हो गए और साउथ अफ्रीका ने मुकाबले में कम्बैक किया । आखिरी ओवर में सैम करन आकर कुछ खास नहीं कर पाए और ये मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 7 रन से जीत लिया ।

वेस्टइंडीज से हारने के बाद USA का सफर खत्म

आज सुबह 6 बजे वेस्ट इंडीज और यूएसए के बीच सुपर 8 का छटवां मुकाबला बारबडोस में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने गेंदबाजी करने का फैसला किया । यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 128 रन बनाए और 19.5 ओवर में टीम ऑलआउट हो गई, यूएसए की तरफ से कोई भी तेज बल्लेबाजी नहीं कर पाया, सिर्फ गौस ने 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली । दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और मुकाबले को 11 ओवर तक भी नहीं पहुंचने दिया, महज 10.5 ओवर में वेस्ट इंडीज ने 130 रन बना दिए और यूएसए वेस्ट इंडीज का केवल एक ही विकेट गिरा पाई । शाई होप ने 39 गेंद पर 82 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे, शाई होप ने छक्कों की हैट्रिक भी लगाई । निकोलस पूरन ने 27 रन बनाए, जॉनसन चार्ल्स ने 15 रन की पारी खेली और वेस्ट इंडीज ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us