11 साल बाद T20 वर्ल्ड कप की घर वापिसी, बारबाडोस में गाड़ दिया भारत का झंडा
India vs south africa t20 world cup Final: 13 साल बाद वो दिन आ ही गया जिस दिन का सभी भारत वासियों को इंतजार था। शनिवार को बारबाडोस के मैदान पर इंडिया vs साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया और इस मैच को भारतीय टीम ने 7 रनों से जीत लिया और 11 साल के इंतजार को खत्म किया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिस पारी का सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार था वो पारी विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार आ ही गई। इस मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली वहीं उनका साथ देते हुए अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए और इसी के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका को 176 रनों का टारगेट दिया।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। यह मैच पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की झोली में गिर गया था लेकिन आखरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने टीम को विकेट दिलाया और सूर्य कुमार यादव के बेहतरीन कैच ने इस मैच को पूरी तरह से पलट दिया और भारत ने यह मैच और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 11 साल बाद अपने नाम कर ली और बारबडोज के मैदान में भारत का झंडा गाड़ दिया।