T20 world cup 2024: सूर्या की आंधी में ढेर हुई अफगानिस्तान की टीम; बुमराह-अर्शदीप ने बरपाया कहर, सुपर-8 में भारतीय टीम का जबरदस्त आगाज
T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भारतीय टीम का जीत के साथ आगाज हो गया है। रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ सुपर 8 का अपना पहला मुकाबला जीत लिया। गुरुवार शाम को भारत vs अफगानिस्तान का आमना सामना हुआ। टॉस जीत कर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमे पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर अफगान के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की। भारत ने अफगानिस्तान को 182 रन का टारगेट दिया था।
वहीं 182 रन डिफेंड करते हुए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने 134 रनों पर ही अफगानिस्तान की टीम को समेट दिया और 46 रनों से अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। सुपर 8 में दोनों ही टीमों का यह पहला मुकाबला था अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा यह मैच एंटीगुआ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में किन टीमों ने क्वालिफाई किया है, आइए नजर डालते हैं ..
ग्रुप-1 ग्रुप-2
भारत इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया अमेरिका
अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश वेस्टइंडीज