T 20 Word Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से रोंदा, पैट कमिंस की हैट्रिक के आगे नहीं टिक पाई बांग्लादेश

Aus vs Ban Highlights : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का चौथा मुकाबला एंटिगा में खेला गया, जहां बारिश का माहौल था, बारिश होने के कारण टॉस देरी से हुआ, फिर बारिश रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश मैदान में उतरी और पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर तंज़िद हसन का विकेट गंवा बैठी, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए लिटन दास और नजमुल हुसैन की 58 रन की साझेदारी हुई, 58 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा सी गई, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हैट्रिक ली और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश केवल 140 रन ही बना सकी।

डीएलएस मेथड से जीता ऑस्ट्रेलिया

बांग्लादेश की पारी समाप्त होने के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की पारी देर से शुरू हुई | ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड उतरे, दोनों ने ताबड़तोड़ पारी खेली | दोनों ने महज 5.1 ओवर में ही 50 रन जोड़ लिए, इसके बाद 65 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, ट्रेविस हेड 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए । डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा और नाबाद 35 गेंदों पर 53 रन बनाए, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श कुछ खास नहीं कर पाए, केवल एक रन बनाकर पवेलीयन लौटे, ग्लेन मैक्सवेल ने 6 गेंदों पर 14 रन बनाए और नाबाद रहे । ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए । बारिश के कारण मुकाबला रुक गया, इसके बाद बारिश नहीं रुकी तो डीएलएस मेथड से फैलसा हुआ । डीएलएस मेथड के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 73 रन चाहिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन बना दिए, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया और उन्हें दो अंक मिल गए । अब आज रात 8 बजे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है, इस मुकाबले में जो जीतेगा उसको 2 अंक मिल जाएंगे और उस टीम के सेमी-फाइनल में पहुंचने के आसार बढ़ जाएंगे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us