सरगुजा एलुमिना प्लांट हादसा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेश पर मृतकों को 15 लाख और घायलों को 3 लाख मुआवजा देगी कंपनी
सरगुजा, 11 सितम्बर 2024: सरगुजा जिले के एलुमिना प्लांट में हाल ही में हुए हादसे के बाद पीड़ित परिवारों के लिए राहत के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेश पर मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है। इस हादसे में मृतकों के परिजनों को कंपनी द्वारा 15-15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 3 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
बता दें कि, सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तत्काल जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत कलेक्टर सरगुजा ने एलुमिना प्लांट की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन कर दिया है, जिसने आज प्लांट का दौरा किया और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू की है।
मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ने बताया कि, कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मृतकों के परिवारजनों और घायलों को 12 सितंबर 2024 तक मुआवजा राशि सौंप दें। इसके साथ ही कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि प्लांट का संचालन तब तक शुरू नहीं होगा जब तक सुरक्षा मानकों की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती और प्रशासन की अनुमति प्राप्त नहीं हो जाती।