चीतों के लिए बनेगा सुपर स्पेशलिटी वेटनरी अस्पताल
ग्वालियर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों में कुछ माह पहले जीते छोड़े गए थे जिनको लेकर भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी संवेदनशील दिखाई दे रही है इसी दिशा में मध्य प्रदेश सरकार चीतों की स्वास्थ्य व्यवस्था में अमूलचूक परिवर्तन लाते हुए चीतों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्योपुर जिले के कूनो पालपुर में सुपर स्पेशलिटी वेटनरी अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी थी। अब निर्माण शुरू करने के लिए डीएफओ पीके वर्मा ने वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। यह प्रदेश का पहला सुपर स्पेशलिटी वेटनरी अस्पताल है। इसकी डिजाइन साउथ अफ्रीका के चीता संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञ डाक्टर्स डा. एड्रियन और लारी मार्कर ने तैयार की है। इससे चीतों को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगीं