प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर हवाई यात्रा करेंगे छात्र

भोपाल- रामचरितमानस के अयोध्या कांड पर हुई प्रतियोगिता में शामिल सफल छात्र जाएंगे अयोध्या दर्शन करने वो भी हवाई जहाज से।
राजा भोज हवाई अड्डे से सभी हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंचेंगे और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। परीक्षा में कुल 172 परीक्षार्थी सफल हुए है। सफल परीक्षार्थियों को हवाई जहाज से भोपाल से प्रयागराज तथा प्रयागराज से अयोध्या तक बस से ले जाया एवं लाया जाएगा। विजेताओं को 40-40 के समूह में अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। जिसका पहला समूह आज रवाना हो रहा है।
धर्म के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन मप्र सरकार द्वारा किये जा रहे हैं जिससे भविष्य की पीढ़ी को धार्मिक जानकारी भी दी जा सके। हालांकि युवाओ में इनदिनों धार्मिक स्थलों पर जाना घूमना इन सबमें इज़ाफ़ा हुआ हैं।