सांसद विवेक तंखा का बयान, एंटी इनकंबेंसी के कारण कांग्रेस सरकार बनाएगी!

कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद और पूर्व महाधिवक्ता विवेक तन्खा ने NCERT की राजनीतिक विज्ञान 11वीं कक्षा की किताबों से देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम का उल्लेख हटाने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि मुगलों के इतिहास को 100 साल बाद विलोपित कर दिया गया..? अब राजपूतों को विलोपित करोगे क्या..? उन्होंने कहा कि इतिहास का ज्ञान सबको होना चाहिए। आखिर हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच लड़ा गया…? उन्होंने अपने ट्वीट में भी तंज किया है।
16 अप्रैल को होने वाले आंबेडकर महाकुंभ पर टिप्पणी करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि बीजेपी 20 साल लेट हो गई है और इस 20 साल की एंटी इनकंबेंसी का पूरा मौका कांग्रेस को मिलेगा।
तंखा एक अकेले ऐसे नेता जो कश्मीरी पंडित हैं इसलिए कांग्रेस ने अपना चेहरा बनाकर रखा बाकी तंखा अब मप्र वासी हैं।