बस में हो रही थी सोने की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

मप्र- टीकमगढ़ शहर में बसों से सोने की कालाबाजारी की जा रही है। सोमवार को इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इंदौर से टीकमगढ़ पहुंची बस से 600 ग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं बस से सोने की तस्करी की सूचना मिलते ही तमाम लोग बसस्टैंड पर जमा हो गए।
बस क्रमांक एमपी 36 पी 4499 टीकमगढ़ बसस्टैंड पर आकर रूकी, वैसे ही सादा वर्दी में पहुंची पुलिस ने इस बस को घेर लिया और सीधा ड्राईवर के पास पहुंचे। यहां पर ड्राईवर के पास से एक पार्सल जब्त किया और उसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी। वहीं इस पार्सल को जब्त कर सीधा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई और पार्सल कोतवाली पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस बस में एक मोबाइल के डिब्बे में सोना भेजा गया था। इंदौर के किसी व्यापारी द्वारा इसे टीकमगढ़ के व्यापारियों के लिए भेजा गया था।