खंडवा में जुलूस में लगे सर तन से जुदा के नारे, नारेबाजी करने वाले 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार रात निकाले गए मुहर्रम के जुलूस के दौरान ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा…’ जैसे नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले के वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हिंदू संगठनों द्वारा वायरल वीडियो पर आपत्ति जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात खंडवा के अंबे चौक से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा के नारे लगा दिए। शुक्रवार को मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के नेताओं ने आपत्ति लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि 1 माह पहले जलेबी चौक के पास जब दुकानों में आगजनी की घटना हुई थी तब भी कुछ लोगों ने कोतवाली थाने के अंदर भी यही नारे लगाए थे। उस समय धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने बुधवार रात का वीडियो सामने आने के बाद 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर नारेबाजी करने वालों की धरपकड़ में जुट गई है।