अमेरिका की धरती पर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे

न्यूयॉर्क (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह जब भारत में होते हैं तो उनके जय जयकार के नारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और भारतीय जनमानस द्वारा लगाए जाना स्वाभाविक सा लगता है, पर जब स्वदेशी ज़मीन से दूर विदेशी भूमि पर हो तो और वहां जय जय कार के नारे लगे तो भारत अपने आपमें गौरवान्वित महसूस करेगा। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला अमेरिका की धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। जिसके मद्देनजर न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ‘मोदी-मोदी, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद और भारत माता की जय’ के नारे लगाएं।
वंदना कुमार, न्यूयॉर्क की रहवासी हैं उन्होंने बताया कि हम लोग यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ योग करने आए हैं जिसके लिए हम लोग बहुत उत्साहित हैं। हमारे प्रधानमंत्री के साथ हमें ये मौका मिल रहा है तो ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मोदी जी ने जिस मुकाम पर भारत को लाया है उसके लिए हम बहुत गर्व महूसस करते हैं।