ट्रैक्टर पर बैठकर कलेक्टर-आईजी ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, 15 अगस्त को सीएम करेंगे बैरसिया में बन रहे अमृत सरोवर का उद्घाटन

भोपाल। बैरसिया के कडैया चवर गांव में बन रहे अमृत सरोवर के 15 अगस्त को होने वाले उद्घाटन के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज देहात आईजी और भोपाल कलेक्टर ने स्वयं ट्रैक्टर पर बैठकर आयोजन स्थल का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि बैरसिया तहसील के कडैया चवर गाव में बन रहे अमृत सरोवर का उद्घाटन करने सीएम शिवराज जाएंगे, सीएम इस सरोवर पर झंडा वंदन भी करेंगे। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने भोपाल देहात ज़ोन के आईजी इरशाद वली, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया पहुंचे। कलेक्टर और आईजी ने ट्रैक्टर पर बैठकर जगह का मुआयना किया। वहीं एसपी देहात किरण केरकेट्टा और एसडीएम आदित्य जैन, थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने जेसीबी मशीन पर बैठकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। सरोवर पर जाने के लिए 300 मीटर का कच्चा एप्रोच रोड है जिसका निर्माण कार्य जारी है।
