बीटेक स्टूडेंट निशांक राठौर की मौत के मामले में एसआईटी करेगी जांच, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव
भोपाल। शहर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे निशंक राठौर की संदेहास्पद मौत के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। जांच के लिए विसरा प्रीजर्व किया गया है। वहीं छात्र के मोबाइल से भेजे गए मैसेज और कॉल रिकॉर्ड्स भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो छात्र के मोबाइल से ‘हाउ टू कमिट सुसाइड’ सर्च किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली है।
मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब तक की जांच में छात्र की मौत रेल कटिंग से होने की बात सामने आई है उसके शरीर पर कमर से ऊपर कोई भी चोट के निशान नहीं है। आज मुझसे कई संगठन के लोगों ने मिलकर एसआईटी जांच की मांग की है। मैंने मामले में रायसेन पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एसआईटी द्वारा मामले की तह तक जांच की जाए। ज्ञात हो कि मूलतः नर्मदापुरम निवासी छात्र निशांत राठौर की लाश रायसेन, औबेदुल्लागंज के बरखेड़ा इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिली थी। छात्र के मोबाइल से ही उसके पिता और दोस्तों को व्हाट्सएप पर कुछ मैसेज भी भेजे गए थे पुलिस सूत्रों की माने तो अब तक मामला सुसाइड का ही लग रहा है पीएम रिपोर्ट में भी ट्रेन कटिंग से मौत होने की बात स्पष्ट हुई है।