“श्री रामराजा लोक”ओरछा में एक नये सूर्य का उदय,CM शिवराज
ओरछा,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा, जिला निवाड़ी में “श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन” किया साथ ही जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा श्री राम जी की कृपा से ओरछा में एक नये सूर्य का उदय हो रहा है, आज श्रीराम राजा लोक के शिलान्यास के दिन मैं आनंद और उत्साह से भरा हूं। एक अद्भुत लोक बन रहा है।12 एकड़ में श्रीराम राजा लोक बनेगा। भव्य प्रवेश द्वार होगा। भगवान राम की बाल लीलाओं का चित्रण किया जाएगा,ओरछा के महत्वपूर्ण स्मारकों के सौंदर्यीकरण के साथ लगभग 70 एकड़ में अलग-अलग चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, तुलसी घाट आदि का पुनर्निर्माण किया जायेगा।उन्हीं की कृपा से अब यहां अद्भुत “रामराजा लोक” बन रहा है।रामराजा के चरणों में बारंबार प्रणाम और उनसे एक ही प्रार्थना है कि प्रदेश में शीघ्र वर्षा हो एवं सबके संकट दूर हो जाएं,जग व्यापक श्री राम के दो निवास हैं खासदिवस ओरछा रहत हैं, रैन अयोध्या वास, आज मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड और ओरछा के सौभाग्य के सूर्य का उदय हो रहा है। सीएम ने अपने संबोधन में कहा आज सुबह मैंने उज्जैन में महाकाल महाराज के दरबार में दर्शन- पूजन कर बाबा महाकाल से प्रदेश में भरपूर बारिश की प्रार्थना की।रामराजा के दरबार में भी भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि पानी बरसा दो, ताकि किसानों की फसलों को नई जिंदगी मिल जाए,उन्होंने कहा पानी नहीं आने से तालाब-बांध भरे नहीं है, पानी की बिजली बन नहीं पा रही है, बिजली की खपत बढ़ गई है, अब 10 हजार मेगावॉट की जगह 15 हजार मेगावॉट बिजली की जरूरत है।मैं दिन और रात एक कर रहा हूं। जहां से मिलेगी, जैसे मिलेगी, मैं भरपूर बिजली लाने की कोशिश करूंगा, ताकि आपको फसल बचाने लायक बिजली दे सकूं,मेरे किसान भाइयों और बहनों, कितना भी बड़ा संकट आए, घबराना मत।भगवान की कृपा से मैं अल्पवर्षा के इस संकट से भी आपको निकाल कर ले जाऊंगा।सीएम ने कहा मेरी बहनों, अब अक्टूबर माह से हर महीने लाड़ली बहना योजना के 1,250 रुपये तुम्हारे खाते में आयेंगे।