नर्सरी की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शिवराज की सख्ती, कठोर सजा दिलाने चिन्हित अपराध की श्रेणी में लाए मामला
भोपाल। रातीबड़ स्थित “बिल्लाबाॅग” स्कूल की बस में साढे 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म और अश्लील हरकत करने के मामले में अब शिवराज सरकार पूरी तरह से सख्त हो गई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर रातीबड़ थाना पुलिस और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी बस चालक शाहपुरा निवासी हनुमंत जाटव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि दुष्कर्म की इस घटना को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लिया गया है ताकि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द हो सके। सीएम ने आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलवाने के डीजीपी को निर्देश दिए हैं। वहीं अब बस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
नर्सरी की छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने आने पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा स्कूल बसों, टैक्सी, यात्री बसों, ओला-उबेर के वाहनों में कैमरे और पैनिक बटन सुनिश्चित किए जाएंगे। पैनिक बटन पर आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग के लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाने का काम चल रहा है। अभी हमारा अस्थाई कमांड कंट्रोल सेंटर बन गया है और इस माह के अंत तक या अगले माह की शुरुआत में हम पैनिक बटन पूरे मध्यप्रदेश में लागू करेंगे ताकि बहन, बेटियों, बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कमांड कंट्रोल सेंटर में सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी। वहीं अब बस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।