शिवराज का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस ने क्यों नहीं कराई जातिगत जनगणना?

भारत में इस वक्त पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्से का माहौल है। इस बात की चर्चा जारी है कि सरकार आतंकियों और इसके आका पाकिस्तान को कैसे जवाब देगी। वहीं, इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया है। ऐसे में जातिगत जनगणना का फैसला मोदी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। इन सभी मुद्दों पर अब केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है।

कांग्रेस की सरकारों ने इतने सालों तक जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई !

शिवराज ने कहा कि आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड लगी हुई है। मैं श्री राहुल गांधी जी से पूछना चाहता हूँ वर्षों तक कांग्रेस की सरकारें रही इस देश में, इतने सालों तक जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई। उनके पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वो जाति के आधार पर आरक्षण के भी विरोधी हैं। पत्र रिकार्ड में मौजूद हैं उन्होंने हमेशा जाति और जातिगत जनगणना का विरोध किया। काका कलेलकर की रिपोर्ट किसने दबाई थी। लेकिन पंडित नेहरू जी का रवैया ऐसा नहीं था स्वर्गीय इंदिरा जी ने क्या किया मण्डल कमीशन की रिपोर्ट आई तब कांग्रेस का रुख क्या था? कांग्रेस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया।

झूठ बोलना और भ्रम फैलाना ये कांग्रेस के DNA में है – शिवराज

शिवराज ने आगे कहा कि झूठ बोलना और भ्रम फैलाना ये कांग्रेस के डीएनए में है। 1971 में नारा दिया गरीबी हटाओ गरीबी नहीं हटी, गरीब हट गए। कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, बेरोजगारी भत्ता देंगे, कितने झूठ बोले जब सत्ता में हैं तब नहीं कराएंगे जब विपक्ष में आएंगे तो मांग करेंगे। राहुल जी हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और आज श्रेय के लिए आप उछल-कूद कर रहे हो पहले जवाब देना होगा कांग्रेस ने जातिगत जनगणना क्यों नहीं की?

शिवराज ने दिलाई मंडल कमीशन की याद

शिवराज ने कहा कि आपको याद होगा 1980 के दशक में जब मण्डल कमीशन आया तब इंदिरा जी ने ही विरोध किया था। वीपी मण्डल की जातिगत जनगणना की मांग को तत्कालीन गृहमंत्री ज्ञानी जेल सिंह जी ने खारिज किया था। राहुल जी मैं आपको याद दिलाना चाहता हूँ स्वर्गीय राजीव जी का रुख क्या था जब जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई? सोनिया जी फिर पावर में आईं सुपर पीएम थीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी उनकी सरकार आई तब उन्होंने पार्लियामेंट में आश्वस्त किया था कि वो जातिगत जनगणना पर केबिनेट में विचार करेंगे। मंत्री मण्डल का एक समूह बना “ग्रुप ऑफ मिनिस्टर” तब भी जातिगत जनगणना नहीं हुई एक सर्वे हुआ बस, क्यों श्रीमती सोनिया गांधी जी ने, क्यों स्वर्गीय मनमोहन जी ने जातिगत जनगणना नहीं कारवाई और जो उस समय SECC के जो आँकड़े थे सर्वे के उसमें भी हजारों त्रुटियाँ थीं। वो लगभग अग्राह कर दिया गया था तब कांग्रेस कहाँ थी।

तेलंगाना में जातिगत जनगणना नहीं हुई है, सर्वे हुआ है

शिवराज ने आगे कहा कि आज वो कह रहे हैं कि, तेलंगाना में हुआ है। मैं राहुल गांधी जी को बताना चाहता हूं कि, तेलंगाना में जातिगत जनगणना नहीं हुई है, सर्वे हुआ है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी जी को संविधान पढ़ने के लिए ट्यूशन लेनी चाहिए, पहले समझने की कोशिश कीजिए। आज बातें की जा रही है कि, तारीख बताइए, विपक्ष से पूछकर तारीख बताएंगे क्या..? तारीख भी तय होगी, जातिगत जनगणना भी होगी। राष्ट्र और समाज के व्यापक हित में उसका उपयोग किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us